मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने की शिकायत &video ka mamla kya hai?
जिस नॉर्थ ईस्ट राज्य के प्रमुखों के महानिदेशक महीनों से हिंसा की आग में जल रहे हैं। यहां कुकी और मैतेई समुदाय के बीच तीव्र संघर्ष जारी है। इस बीच अब मार्शलों की हिंसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पूरे देश मे अकोर्श है ,
सभी लोग देश भर मे फांसी की मांग कर रहे है |हैबनों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए | सभी SOCIAL MEDIA पर लोग यहि मांग कर रहे है यह घटना 4 मई की है बताया जा रहा एक महिला के साथ हैबनियत भी की गयी
क्या है विडियो मे ?
उन लोगो ने दोनों माहिलाओ के कपड़े उतर बाए ओर साथ मे 2 लोगो को मार दिया इसके साथ ही दोनों माहिलाओ को नंगा सड़क पर घुमाया गया
‘वो हमारे कपड़े उतरवा रहे थे, पुलिस चुपचाप खड़ी थी’(पीड़ता )
सबसे पहले 56 साल के शख्स को मार दिया गया। फिर महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए कहा। 21 साल की पीड़िता से छेड़छाड़ की गई। उसके 19 साल के भाई ने बचाने की कोशिश की। भीड़ ने उस लड़के को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद तीनों महिलाओं के कपड़े उतरवाए गए और 21 साल की पीड़िता से गैंगरेप भी किया गया|
अभी तक 4 लोग गिरफ्तार हो चुके है|
aropiyo ko sakht karbai hogi
सुप्रीम
कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे
वायरल वीडियो पर सुप्रीम
कोर्ट संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस
चंद्रचूड़ ने कहा
वह महिलाओं को नग्न
घुमाए जाने के वीडियो
से बकाई में
परेशान हैं। उन्होंने कहा, इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को कार्रवाई का आदेश देते हुए चेफ जस्टिस ने कहा, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे|
0 टिप्पणियाँ